https://www.raigarhtimes.in/?p=57162
“भाई अभिषेक हत्याकांड में ज्यादा दिमाग मत लगाओ और चुपचाप रहो अन्यथा घर से एक लाश और निकलेगी” सारंगढ़ के अभिषेक हत्याकांड में पीड़ित परिवार को पर्ची फेंककर मिली जान से मारने की धमकी ! पहले इंस्टाग्राम मे मैसेज भेजकर दी गई थी धमकी.. क्या आरोपी के सहयोगी खुद को फंसता देख दे रहे पीड़ित परिवार को धमकी? पुरा परिवार जी रहा डर के साए में.. कानून का हाथ कब पहुंचेगा आरोपियों के गिरेबां तक? पूछता है सारंगढ़..